फतेहपुर: सिंचाई विभाग में हुए भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने में जुटे अफसर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिले में रजबहे और माइनरों की सिल्ट सफाई में विभागीय अफसरों से सांठगांठ कर ठेकेदार ने बड़ा खेल कर दिया है, सिंचाई विभाग के निचली गंग नहर प्रखंड में हुए बड़े भ्रष्टाचार के खिलाफ स्थानीय किसानों ने आवाज बुलंद करते हुए मामले की सीएम से शिकायत की है। वहीं इस मामले में सिंचाई बन्धु उपाध्यक्ष ने डीएम को लिखित शिकायती पत्र देते हुए हुए भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग की है। निचली गंग नहर प्रखंड अंतर्गत आने वाले 41 किलोमीटर लंबे सुजानपुर रजबहे की सिल्ट सफाई के लिए विभाग ने करीब नौ लाख रुपए से अधिक का बजट स्वीकृत किया था, लेकिन कार्यदाई संस्था के ठेकेदार ने विभागीय अधिकारियों से मिलकर सिल्ट सफाई कराने के बजाय महज़ खानापूर्ति की।

सीएम, डीएम से शिकायत, भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई की मांग

बताते हैं कि सुजानपुर रजबहे और कठौता माईनर में ठेकेदारों के द्वारा मनमानी तरीके से की गई अनियमितताओं पर कठोर कार्रवाई करने के बजाय जिम्मेदार अफसरों ने पर्दा डालने की कोशिश की, किंतु जब स्थानीय किसान जीवन कुमार ने भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की तो अफसरों और ठेकेदारों का भ्रष्टाचार बेनकाब हो गया। सिंचाई बन्धु उपाध्यक्ष हरवंश सिंह ने डीएम श्रुति को शिकायती पत्र देते हुए अवर अभियंता व सहायक अभियंता पर आरोप लगाया कि पूरी नहर में जेसीबी का लोडर चलाया गया है। रजबहे के अंदर से एक भी सिल्ट नहीं निकाली गई है। सिल्ट सफाई में हुए भ्रष्टाचार से सरौली, अहमदगंज, तिहार, गढ़ा आदि गांवों के किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

अवर अभियंता और सहायक अभियंता ने ठेकेदार से मिलकर किया बड़ा खेल

वहीं आरोप है कि जिम्मेदार अफसरों ने टेंडर प्रक्रिया पूरी किए बगैर ही अपने चहेते ठेकेदार को सिल्ट सफाई का काम दें दिया। हालांकि डीएम श्रुति ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अधिशासी अभियंता जेपी वर्मा ने बताया कि सुजानपुर और कठौता माईनर की सिल्ट सफाई में भ्रष्टाचार प्रकाश में आया है। इस प्रकरण में उपखंड अधिकारी अतुल कुमार से रिपोर्ट मांगी गई है रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी ठेकेदारो पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभागीय मिलीभगत पर उन्होंने कहा अगर किसी अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत पाई जाएगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें