फतेहपुर : अधिकारी जानबूझकर नहीं करा रहे बोर्ड की बैठक, नगर विकास में बाधा डालने की रच रहे साजिश

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सदर नगर पालिका परिषद के आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने नगर विकास मंत्री प्रदेश सरकार राकेश राठौर को पत्र देकर नगर पालिका चेयरमैन व ईओ पर आरोप लगाए हैं। सभासद विनय तिवारी के नेतृत्व में कई सभासदों व भाजपा नेता ऋतिक पाल ने मंत्री राकेश को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य सपा व अधिशासी अधिकारी जानबूझकर बोर्ड बैठक नहीं कर रहे हैं। वह नगर विकास में रोड़ा उत्पन्न कर शासन व उसकी कार्यनीतियों को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। सभासदों ने कहा कि चेयरमैन व ईओ जनसमस्याओं के निस्तारण के प्रति गम्भीर नही हैं।

नगर विकास मंत्री को लिखित शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही की मांग

शिकायतकर्ता सभासदो ने नगर विकास मंत्री श्री राठौर से दोषी जनो के खिलाफ जांच कर उन्हें बोर्ड की बैठकें कराये जाने के लिए आदेशित करने की मांग किया है जिससे नगर का चहुमुखी विकास हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक