फतेहपुर : सरकारी योजनाओं पर अधिकारी लगा रहे पलीता, घरेलू कनेक्शन के लिए मांगी जा रही मोटी रकम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । एक तरफ जहां सरकार सौभाग्य योजना के माध्यम से निःशुल्क कनेक्शन देकर हर गरीब के घर को रोशन कर रही है, वहीं तहसील बिन्दकी के पावर हाउस औंग दुर्गागंज के अन्तर्गत फीडर गलाथा के ग्राम कौड़िया के दो लोगों से घरेलू कनेक्शन के नाम पर विभाग के कर्मियों द्वारा लाखों रुपये की मांग की गई ! दोनो ने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी उन्हें लम्बे समय से दौड़ा रहे हैं। बता दें कि ग्राम कौड़िया निवासी लल्लू पुत्र अच्छेलाल तथा सुनील कुमार पुत्र केशनलाल ने घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए 15 दिन पहले ऑनलाइन आवेदन कराया था, जिसका सर्वे टीजीटू कर्मी मान सिंह द्वारा किया गया।

बिजली विभाग के घरेलू कनेक्शन का अज़ब गज़ब स्टीमेट

इस दौरान सर्वे करने वाले कर्मी ने लघु उद्योग जैसा घरेलू कनेक्शन का स्टीमेट बना दिया। सर्वेयर द्वारा तैयार किए गए स्टीमेट में लाइन चार्ज 66 हजार एक सौ 35 रुपए , मीटर चार्ज 872 रुपए, अन्य चार्ज 41 हजार 23 रुपए तथा जीएसटी चार्ज 19 हजार दो सौ 65 रुपए जिसका कुल अनुमानित स्टीमेट एक लाख 26 हजार तीन सौ 95 रुपए एक घरेलू कनेक्शन के लिए बनाकर दे दिया। वहीं ऑनलाइन आवेदन में एक सौ रुपए प्रतिभूति धनराशि के रूप पहले ही जमा कराई गई है। अब आवेदनकर्ता प्रतिदिन पावर हाउस, एसडीओ कार्यालय में दर दर भटक रहे हैं। विद्युत विभाग के जिम्मेदारो ने दोनों आवेदनकर्ताओं से कहा है कि बताया गया रुपया जमा होने के बाद ही कनेक्शन हो पाएगा।

मनमानी बना दिया स्टीमेट, विभाग की खुली लूट

आपको बता दें कि घरेलू कनेक्शन के लिए विभागीय कर्मियों द्वारा मांग हो रही है एक एक लाख रुपए की और स्टीमेट बना है प्रति कनेक्शन एक लाख 26 हजार तीन सौ 95 रुपए का। बस यहीं पर सवाल खड़ा हो जाता है कि स्टीमेट के अनुसार रुपया ज्यादा है पर एक लाख जमा होने के बाद कनेक्शन हो जाएगा, ऐसा विभागीय उच्चाधिकारियों का कहना है। अब सवाल यह उठता है कि शेष 26 हजार तीन सौ 95 रुपए का समायोजन कैसे और कहां से होगा ? वहीं घरेलू कनेक्शन इतना मंहगा कैसे हो सकता है यह लोगो की समझ से परे है। दूसरी तरफ अपने ही स्टीमेट से 26 हजार कम जमा करवाने की बात कहना, बिजली विभाग को संदेह के घेरे में खड़ा करता है। सर्वेयर मान सिंह का घरेलू कनेक्शन के लिए दिया गया स्टीमेट आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है।

घर से बिजली के खम्भे की दूरी 50 मीटर से कुछ अधिक है जिसका एक लाख रुपए घरेलू कनेक्शन के लिए मांगा जा रहा है : आवेदनकर्ता लल्लू पुत्र अच्छेलाल , ग्राम कौड़िया

मेरे घर से एक तरफ बिजली का पोल 50 मीटर से अधिक है तथा दूसरी तरफ 40 मीटर पर विद्युत पोल लगा है, जिस पर कनेक्शन के लिए एक लाख रुपए की मांग की जा रही है : आवेदनकर्ता सुनील कुमार पुत्र केशनलाल निवासी ग्राम कौड़िया

विभागीय सर्कुलर के अनुसार सर्वेयर द्वारा स्टीमेट तैयार किया गया है आवेदकों को कोई आपत्ति है तो लिखित रूप से अवगत करा सकते हैं : विजय कुमार गौतम अवर अभियन्ता पावर हाउस दुर्गागंज, औंग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें