फतेहपुर : पुरानी रंजिश ने ले ली ग्राम प्रधान के भाई की जान

भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिशन एक दबंग ने ग्राम प्रधान के भाई को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।  जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के धर्मगदपुर (नरवा) गाँव निवासी ग्राम प्रधान मदन का छोटा भाई पवन (22) वर्षीय गुरुवार की देर शाम अपने घर से कुछ दूर पर खड़ा था तभी उसके गांव का ही आरोपी अज्ञात ब्यक्ति आ गया। जो कि पवन को बगैर किसी कारण गाली देने लगा।

गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती

वहीं जिसका पवन ने विरोध करते हुए गाली देने से मना किया तो आरोपी ने जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचे से पवन के ऊपर फायर झोंक दिया। फलस्वरूप गोली लगने से पवन गम्भीर रूप से घायल हो गया। जो कि जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। घायल पवन की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों को अपनी तरफ आता हुआ देखकर आरोपी  तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पवन को गम्भीरावस्था में इलाज के लिए निजी साधन की सहायता से हरदों सीएचसी भिजवाया।

बता दे जहाँ डॉक्टरों ने घायल की नाजुक हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जहाँ समाचार लिखे जाने तक घायल की हालत लगातार चिंता जनक बनी हुई थी। हालांकि घटना का कोई सही कारण खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जबकि स्वजनों ने विवाद की वजह पुरानी रंजिश बताया है। पुलिस ने जांच के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है।

वहीं मामले के बावत जब कोतवाली प्रभारी (कार्यवाहक) राजीव कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घायल के स्वजनों की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है।घटना की जांच व तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक