फतेहपुर: दो बाइको की भिड़ंत में वृद्ध की मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । सुल्तानपुरघोष थाना क्षेत्र के चौकी चौराहे के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक लगभग 63 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हथगाँव थाना क्षेत्र के मोहलिया गाँव निवासी कृष्णपाल पुत्र रामधनी विश्वकर्मा अपने पारिवारिक सदस्य के साथ बाइक में सवार होकर किसी कार्यवश खागा कस्बे आया था।

जहाँ से वापस लौटते समय जैसे ही बाइकसवार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में चौकी चौराहे के आगे देवराज का पुरवा गाँव के नजदीक पहुँचे तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार बाइक सवार बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।

फलस्वरूप बाइक की पिछली सीट में बैठे बृद्ध कृष्णपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को पुलिस वैन से आनन फानन इलाज के लिए नजदीक के हथगांव सीएचसी भिजवाते हुए म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि दूसरा बाइक चालक बाइक समेत मौके से फरार हो गया।आकस्मिक घटित घटना की सूचना पाते ही म्रतक के स्वजनों में हाहाकार मच गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक