
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा में बीती रात कोतवाली व मंझिलगांव चौकी क्षेत्र के कटोघन टोल प्लाजा के पास बाइक में ट्रक की टक्कर लगने से तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि एक व्रद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना व कस्बा क्षेत्र के निवासी अजीत अपने गांव के ही दो पारिवारिक भाइयों राममिलन पुत्र सुरेश 24 वर्षीय, लालचन्द्र पुत्र राजेन्द्र के साथ बाइक में सवार होकर कौशाम्बी जनपद के पबहा गांव एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे।
जहां से वापस लौटते समय जैसे ही बाइक सवार कटोघन टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचे कानपुर की ओर से प्रयागराज की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। फलस्वरुप बाइक पैदल जा रहे व्रद्ध रतिभान 68 वर्षीय निवासी ग्राम खैरापुर बुद्वन को टक्कर मारते हुए बगल की खंती में जाकर पलट गई।
बाइक सवारों को ट्रक कुचलकर हुआ फरार
फलस्वरूप व्रद्ध रतिभान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अजीत, राममिलन व लालचन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए घायलों को आनन फानन इलाज के लिये हरदो अस्पताल भिजवाया। जहां सभी घायलों की चिन्ताजनक हालत को देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जहाँ समाचार लिखे जाने तक सभी की हालत लगातार चिंता जनक बनी रही जबकि ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। म्रतक रतिभान के स्वजनों द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार ट्रक व चालक की सुरागरशी शुरू की है।










