फतेहपुर : राजकीय आईटीआई कालेज प्रागंण में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । राजकीय आईटीआई कॉलेज प्रांगण में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके पश्चात आईटीआई कॉलेज की प्रतिभागी छात्राओं ने वन्दना गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात् कार्यक्रम को आगे बढाते हुए विधायक श्री गुप्ता ने अप्रेन्टिसशिप प्राप्त प्रशिक्षुओं से अधिष्ठान में मेहनत कर आगे बढने की सलाह देते हुए कहा कि आप लोग अधिष्ठान को मेहनत से आगे बढायें। जितना अधिष्ठान आगे बढेगाए उतनी ही आपकी प्रगति होगी और आपके कार्य को देखकर कम्पनी आपको नौकरी पर रख लेगी। आपको अपने जनपद में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो जायेंगे। जिसमें जनपद के लगभग स्थानीय 26 उद्योगध्अधिष्ठानए सम्मिलित हुए।

उद्योगध्अधिष्ठान ;राजरानी कोल्ड स्टोरेजए भारती ट्रेडर्सए आनन्देश्वर राइस मिलए एम0के0यू0ए मारूफ इण्टरप्राइजेजए एस0एस0डी0 ऑटो मोबाइल प्रा0 लि0ए जे0के0 इन्जीनियरिंग वक्र्सए दुर्गा एण्ड़ सन्स प्रा0लि0ए शोभा टेड्रिंग कम्पनीए बाला जी ग्रेन स्टोरेजए श्री राधा महादेव इण्डस्ट्रीजद्ध तथा 11 सरकारी विभाग ;विद्युत विभागए रोडवेजए लोक निर्माण विभागए जल निगमए सिचाई विभागए नगर पालिकाद्ध आदि ने कुल मिलाकर 37 अधिष्ठानोंध्सरकारी विभागों ने शिशिक्षुओं का चयन किया। जनपद स्तर पर कम्पनियोंध्विभागों ने लगभग 75 शिशिक्षुओं को योजित किया। जिससे आई0टी0आई0 उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को अपने जनपद में ही अप्रेन्टिसशिप करने का मौका मिलेगा।

प्रशिक्षार्थियों ने बढचढ कर उत्साह के साथ अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभाग किया। 419 शिशिक्षुओं द्वारा अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रशिक्षु प्रशिक्षण हेतु आवेदन किया। इस दौरान कॉलेज प्रधानाचार्य ने शिशिक्षुओं को मन लगाकर अधिष्ठान में कार्य करने का गुरूमंत्र दिया। इस अवसर पर नितिश कुमारए अनुदेशक महेश प्रताप सिंहए वरि0 सहायकए अशोक कुमार कार्यदेशक अमित मिश्राए अप्रेन्टिसशिप प्रभारीए रोहित मिश्राए अमित सैनी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले