दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । फतेहपुर हसवा विकास खण्ड के मलाव ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत सचिव और प्रधान पर धांधली का आरोप लगाया है जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणो ने खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा से की है। ग्रामीण वेदप्रकाश लोधी, मेडीलाल पासी, संतलाल लोधी, अनिल सोनी, जुगराज सिंह लोधी, बीरेंद्र कुमार, आशीष कुमार, महेश मौर्य, बनवारीलाल, गोलू लोधी, राजरानी, सोहनलाल, रामप्रताप पाल आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सत्यापित सूची में प्रधान उमा पांडे और पंचायत सचिव अरुण कैथल की मिलीभगत से दर्जनों ऐसे अपात्र लोगों को आवास मुहैया कराया गया है जिनके आवास पक्के बने हुए हैं या फिर उन्हें आवास का लाभ मिल चुका है।
आवास योजना में खुलेआम धांधली
वहीं दूसरी ओर पंचायत सचिव ने प्रधान प्रतिनिधि के कहने पर दर्जनों पात्र लोगों के नाम सत्यापन में सूची से गायब कर दिए गए हैं।ग्रामीण बीरेंद्र कुमार, श्यामलाल, बबलू ने बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत फर्जी हाजिरी चढ़ाकर सरकारी धन का बंटरबांट किया जा रहा है।साथ ही चौदहवें/पंद्रहवें वित्त योजना के अंर्तगत कराए कार्यों में धांधली की गई है जिसकी जांच की मांग ग्रामीणों ने की है।
मामले की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने बीडीओ से की लेकिन जांच में शिथिलता बरती गई है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नही की गई तो ब्लॉक मुख्यालय का घेराव कर आंदोलित होने को मजबूर होंगे। मामले पर खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। टीम गठित कर जांच कराई जाएगी। दोषियों को कतई बक्सा नही जाएगा।