फतेहपुर : एक ही गांव में चार मौतों से दहशत ! बेखबर स्वास्थ्य विभाग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । मलवां विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रेवाड़ी बुजुर्ग गांव में दो दिन में अचानक चार लोगों की मौत होने से गांव में हडकम्प मच गया है। पूरे गांव में लोग हीट स्ट्रोक से मौत होने की बात कर रहे हैं ! गांव में चारो ओर गमगीन माहौल है गांव की गलियों में चारो ओर सन्नाटा पसरा है। लोग कड़ी धूप में बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। बता दें कि रेवाड़ी गांव में अचानक चार लोगों की मौत होने से दहशत का माहौल है। गांव के ही जगन्नाथ वर्मा, ननकऊ कश्यप, रामशंकर उर्फ़ बउरा, ओम रैदास की पत्नी की अब तक मौत हो चुकी है। जिनकी मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन गांव में चर्चा यही है कि गर्मी की वजह से हीट स्ट्रोक हो गया।

मौत के कारण की जानकारी कर करेंगे मदद : विधायक

हालांकि मृतकों के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है। इस बावत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज के प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। सभी मृतकों के बारे में जानकारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत बिन्दकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है घर जाकर प्रकरण के सम्बंध में जानकारी कर पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले