फतेहपुर : लकड़बग्घा की चहलकदमी से क्षेत्र में फैली दहशत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खखरेरू/फतेहपुर । खखरेरू क्षेत्र में लकड़बग्घा दिखने से क्षेत्रवासियों में दहशत है। बता दें कि क्षेत्र के सलवन गांव के आस पास लकड़बग्घा देखा गया है जिससे ‌क्षेत्र के लोगों में भय ब्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों महिलाएं घर से खेती- किसानी के लिए खूंखार जानवर की डर की वजह से नहीं निकलती हैं तथा हमारे छोटे- छोटे बच्चे डरे सहमे रहते है। गांव के किसानों ने कहा कि इन दिनों गेहूं की सिंचाई का कार्य चल रहा है दिन में तथा रात में खेतों में पानी लगाने में हम लोग डरते हैं रात में खेतों में पानी लगाने नहीं जाते हैं।

उन्होंने बताया कि लकड़बग्घे की डर से गेहूं की सिंचाई प्रभावित हो रही है तथा अन्ना मवेशी से हम अपने खेतों की रखवाली भी नहीं कर पा रहे हैं। रात में वे मवेशी हमारे फसलों को चर कर चट किए जा रहे हैं जिससे हमारे जान और जीवन दोनों पर जोखिम रात दिन मड़रा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग को दी जा चुकी है, यदि समय रहते बन विभाग के कर्मचारी इस लकड़बग्घे को नहीं पकड़ते हैं तो किसी न किसी दिन क्षेत्रीय ग्रामीणों को भारी नुकसान हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक