दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । नगर पंचायत खखरेरू व रक्षपालपुर में राहगीरों को इस तपन भरी गर्मी में पानी पीने के लिए एक भी हैंडपंप या निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था सड़क के किनारे न होने के कारण राहगीरों व गरीबों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है तथा वे महंगे दाम पर पानी की बोतल एवं पानी के पाउच खरीद कर अपनी प्यास बुझाने के लिए बेबस हो जाते हैं। खखरेरू थाना गेट के पास सामुदायिक सुलभ शौचालय का भी निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया है ।
जिसमें हर समय ताला लटकता रहता है। बता दें कि कस्बा खखरेरू से प्रयागराज लखनऊ, कानपुर ,खागा, फतेहपुर के लिए बसो का संचालन थाने के पास से ही हो रहा है परंतु सुलभ शौचालय का ताला ना खुलने के कारण महिलाओं को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे में घरेलू कार्यो की खरीददारी के लिए तथा यात्रा के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना बना रहता है।
प्याऊ की ब्यवस्था नहीं, शुलभ शौचालय का ताला खुलता नहीं
कस्बे में शासन द्वारा बैंक, पोस्ट ऑफिस, थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि की सुविधा उपलब्ध है परंतु राहगीरों के लिए पानी पीने की व्यवस्था न होने के कारण इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। पेयजल के लिए सड़क के किनारे एक भी हैंडपंप का ना होना तथा सुलभ शौचालय में हमेशा ताला लगा रहने की समस्या के बारे में खखरेरू क्षेत्र के बच्चा महाराज, आनंद प्रकाश शुक्ला, कल्लू मिश्रा, हरिश्चंद्र, रितेश सोनी, राजकुमार, सर्वेश अग्रहरी इत्यादि तमाम क्षेत्रवासियों का कहना रहा कि इससे राहगीरों यात्रियों महिलाओं, छात्र/छात्राओं के लिए बहुत ही दिक्कते कस्बे में बनी हुई है तथा जीवन की अनिवार्य सुविधा से जुड़ी होने के कारण इन्हें जिम्मेदारों द्वारा शीघ्रता से हल किया जाना चाहिए। क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रशासन से पानी पीने के लिए व्यवस्था की मांग की गई है परंतु अभी कोई समाधान नहीं प्राप्त हुआ है।