फतेहपुर : अवैध क्लीनिक और पैथोलॉजी से लुट रहे मरीज, स्वास्थ्य विभाग के रहमोकरम से हो रहे संचालित

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

खखरेरु, फतेहपुर । सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। उसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों अवैध एवं मानक विहीन क्लीनिक संचालित हैं। इन सब के पीछे कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत है।   

आपको बता दें कि विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत आने वाले घरवासीपुर मोड़ व आलमपुर गेरिया चौराहा, दरियामऊ, खखरेरू पौली बाज़ार में अवैध तरीके से क्लीनिक व पैथोलॉजी धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं जो विभिन्न रोगों की जांच सहित मरीज को भर्ती करने से लेकर विभिन्न रोगों के ऑपरेशन व उपचार की व्यवस्था होने का दावा करते हैं।

बताते हैं कि इन अवैध क्लीनिक में 24 घण्टे मरीजों को भर्ती करने के साथ ऑपरेशन की गारंटी ली जाती है जिसके नाम पर मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल ली जाती है। इस संबंध में सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने कहा कि क्षेत्र में टीम भेजकर जांच करवाता हूँ।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें