भास्कर ब्यूरो
फ़तेहपुर । विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफ़ा हो रहा है। जिस दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी शुरू हुई है उस दिन से लगातार प्रतिदिन 80 पैसे पेट्रोल व डीज़ल की कीमत बढ़ रही है और पेट्रोल 100 के पास पहुँच गया है। हालांकि पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफे की सबसे वजह क्रूड आयल का महंगा भी होना हो सकता है। दिनभर दो पहिया वाहनों से चलने वाले लोग पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमत से अनुमान लगा रहे है कि पेट्रोल 150 रुपए तक पहुँच जायेगा।
मंगलवार को डीजलए पेट्रोल के दाम फिर से बढ़ गये है लगातार सातवीं बार शहर में डीजल 91ण्97 व पेट्रोल 100ण्43 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लगातार पेट्रोल डीजल कीमतों में हो रहे इज़ाफ़े से ग्राहकों में चिंता होने लगी है वही पेट्रोल मूल्यों में वृद्धि न थमने से आमजन परेशान हैं। पेट्रोल ग्राहकों का कहना है कि सरकार की नीति अच्छी नहीं है सरकार को पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम करना चाहिए।
सामान्य परिवार चारों तरफ हर चीज में बढ़ रही महंगाई से त्रस्त है ऐसे में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से जनता को और त्रस्त करने का काम किया जा रहा है। जनता को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार को सोचना चाहिए। वही पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने डलवाने आए कुछ लोगों का कहना है बाइक से चलना है तो महंगा पेट्रोल भरवाना मजबूरी हो गई है सरकार को इस पर टैक्स कम करना चाहिए ताकि आम जनमानस को राहत मिल सके।