दैनिक भास्कर ब्यूरो,
अमौली, फतेहपुर । सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क किताबे उपलब्ध कराई जाती हैं। मगर विभागीय उदासीनता के कारण बच्चों को वितरित की गयी सरकारी किताबें जिम्मेदारों द्वारा बच्चों को न वितरित कर कबाड़ में ही बेच दी जाती हैं !
ऐसा ही एक मामला अमौली विकास खण्ड का प्रकाश में आया है जहां मदरी गांव के नजदीक पेट्रोल पम्प के सामने एक कबाड़ की दुकान में रविवार को सरकारी स्कूल की किताबे पड़ी मिली। इसमें विभागीय की उदासीनता कहे या लापरवाही, जो भी है जांच योग्य है। ये किताबे बच्चों के हाँथ में होनी चाहिए तो वो कबाड़ की दुकान में पहुँच गयी है। विभागीय अफसर सरकार की मंशा में पानी फेर रहे हैं।
इस बावत जब क्षेत्रीय खण्ड शिक्षा अधिकारी कुंवर कमल सिंह से बात करना चाही गयी तो कई बार फोन मिलाने पर भी उनका फोन नही उठा। जबकि बीएसए संजय यादव ने कहा मामले की जांच कराई जाएगी।