फ़तेहपुर। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान थरियांव थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह उपनिरीक्षक यशकरन सिंह, ब्रजेश कुमार, विकास सिंह व हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ थरियांव थाना व खागा कोतवाली के नेशनल हाइवे स्थित बॉर्डर के पास स्थित ब्राम्हणपुर गांव मोड़ के पास से मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक बगैर नंबर की स्कार्पियो कार सवार दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम व पते राजेश कुमार जायसवाल उर्फ गुड्डा पुत्र गोकुल व अनूप जायसवाल पुत्र चंद्रभान निवासीगण विघासीन थाना कुण्डा जिला प्रतापगढ़ बताया है। गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने दो देशी तमंचे मय जिन्दा कारतूस, दो एंड्रॉयड फोन समेत 11 हजार दो सौ की नगदी भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त शातिर लुटेरे गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।
जिन्होंने थाना क्षेत्र में दो लूट की वारदा,तें खागा कोतवाली क्षेत्र में एक लूट की वारदात कारित करने जिनमें बीती 8 जनवरी को वादी पवनेश निवासी मोहम्मदपुर नेवादा थरियांव को उसके गंतब्य तक छोड़ने की बात कहते हुए अपनी गाड़ी में बैठा 10 हजार की नगदी व 12 जनवरी को हाइवे पर साधन का इंतजार कर रहे जुगराज सिंह निवासी मलांव थरियांव को अपनी गाड़ी में बैठा उनके पास से 25 हजार 1700 की नगदी छीनने, इसी प्रकार 23 जनवरी की दोपहर को खागा कोतवाली क्षेत्र के मझटेनी गांव निवासी सोनू सिंह को गाड़ी में बिठाकर 20 हजार की नगदी छीनकर गाड़ी से रास्ते मे उतार फरार होना स्वीकारा है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त एक ही गांव के हैं जो कि शातिर अपराधी हैं। इनके पास से बरामद स्कार्पियो गाड़ी अभियुक्त राजेश की पत्नी सरिता के नाम रजिस्टर्ड है।
जिसका प्रयोग यह नम्बर प्लेट बदल बदल कर आपराधिक वारदातों लूट की घटनाओं को अंजाम देने में करते थे। अभियुक्तों में राजेश के खिलाफ पुलिस ने गंगा नगर, कैंट, कर्नलगंज, कीडगंज, जार्ज टाउन, झूँसी, सिविल लाइन, नैनी, खागा में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज होने का दावा किया है। अभियुक्तों के पास से बरामद की गई लग्जरी स्कार्पियो कार को पुलिस ने सीज कर अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेज दिया।