भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर । होली के दिन दो गाँव के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में फरार आरोपितों में सात आरोपितों को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक प्रशांत कटियार ने मय हमराहियों के साथ गस्ती के दौरान आकस्मिक दबिश देकर उनके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में शत्रुघ्न सोनकर पुत्र मुरली सोनकर, नितेश सोनकर पुत्र स्व० नरोत्तम सोनकर निवासीगण वार्ड नं 1 किशनपुर, रावेंद्र सोनकर पुत्र नेमचन्द्र सोनकर निवासी वार्ड नं 5 कस्बा किशनपुर, मुरली सोनकर पुत्र स्व०छोटेलाल, विनोद सोनकर पुत्र चुन्नू लाल सोनकर, छेदीलाल सोनकर पुत्र स्व०पूरी निवासीगण वार्ड नं 2 कस्बा किशनपुर, वीरेंद्र सोनकर पुत्र छेदी लाल सोनकर निवासी वार्ड नं 2, रविकरण सोनकर पुत्र मोतीलाल के नाम शामिल रहे।
वहीं बताया जा रहा है कि जिनके खिलाफ पुलिस ने 147/148/149/160/323/504/506/307/353332/342/427147/148/149/160/323/504/506/307/353 332/342/427 आईपीसी 7 सीएल ए ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।