फतेहपुर : भारी मात्रा में गाँजे के साथ पुलिस ने किया तश्कर को गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

बिन्दकी/फतेहपुर। अपराध व आपराधिक वारदातों खासकर मादक पदार्थ तश्करी में प्रभावी अंकुश लगाने व फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात गस्त के दौरान एसओजी टीम प्रभारी विनोद मिश्रा ने अपने हमराहियों व बिंदकी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के जाफराबाद मोड़ से एक कार सवार गाँजा तश्कर विकास पटेल पुत्र रामलाल पटेल निवासी नौबस्ता कानपुर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्त की कार की डिग्गी से लगभगब30 किलो गाँजा भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पेशेवर शातिर अपराधी व गाँजा तश्कर है। जो लम्बे अर्से से गाँजा की खरीद व बिक्री का कार्य करता है। शुक्रवार को ग्राहक को गाँजे की आपूर्ति कराने के लिए कहीं जा रहा था। इसके पहले वह अपने गंतब्य तक पहुंचता एसओजी टीम के हत्थे चढ़ गया। जिससे उसके मन्शुबो पर पानी फिर गया।  पुलिस ने उसे रँगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बरामद कार व गाँजे को मौके से सीज कर दिया। जबकि गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।  गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा, कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव, एसएसआई राजेश कुमार, जोनिहा चौकी इन्चार्ज महेश सिंह, एस आई विनोद कुमार, विपिन कुमार हेड कांस्टेबल शहनवाज हुसैन ने सक्रिय भूमिका निभाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें