फतेहपुर : कई मामलों में अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । गश्त के दौरान बकेवर थाना उपनिरीक्षक प्रकाश दोहरे ने अपने हमराहियों के साथ दो वांछित अभियुक्तो शिवदर्शन पुत्र कंचन व गयावती पत्नी शिवदर्शन निवासी ग्राम कपरियाऊसर थाना बकेवर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्त स्थानीय थाने से दहेज उत्त्पीडऩ मामले में वांछित थे।

इसी क्रम में मलवां थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बीती रात गस्त के दौरान अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ एक अभियुक्त राशिद कुरैसी पुत्र स्व० नईम निवासी मीर सदन थाना थरियांव को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

इसी प्रकार गाजीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द पाल सिंह ने गस्त के दौरान एक अभियुक्त कपिल कुमार पुत्र सर्वेश निवासी ग्राम बरौहा थाना ललौली को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस बरामदगी का दावा किया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले