फ़तेहपुर: मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खागा, फ़तेहपुर । सुल्तानपुर घोष पुलिस ने थाना क्षेत्र के मधुकरी आश्रम के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पुलिसिया पूछताछ के दौरान बीते दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव के पास अंजाम दी गई सीएससी संचालक से लूटकाण्ड की वारदात को भी स्वीकारा है।

बता दें कि बीते भोर पहर सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी, उपनिरीक्षक गोविंद सिंह, सूरज कनौजिया, दिलीप कुमार, आकाश मिश्रा व विवेकानंद समेत अपने हमराहियों के साथ नौबस्ता ऊँचाहार पुल से गुजरने वाले रास्ते मे सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम को एक बाइक में तीन लोग आते दिखाई पड़े जिन्हें पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वो रुकने की जगह और तेज रफ्तार से अल्लीपुर कस्बे की ओर भागे। जिनको ललकारते हुए पुलिस टीम ने पीछा किया तो वह हड़बड़ाहट में मधुकरी आश्रम के पास बाइक समेत गिर पड़े।

जिनमे से दो बदमाशों ने पुलिस टीम को निशाना बनाते हुए फायर झोंकना शुरू कर दिया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी पुलिस कर्मी हताहत नहीं हुआ। जवाब में पुलिस टीम ने भी बदमाशो को टारगेट करते हुए फायरिंग शुरू की। गोली दो बदमाशों के पैरों में जा धँसी दोनों घायल होकर मौके पर ही गिर गये। जिन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिसिया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किये गये

अभियुक्तों में गोली लगने से घायल बदमाशो ने अपने नाम दिलशाद उर्फ मुमताज निवासी ग्राम आरामपुर बसई व जयचंद्र उर्फ ललित पुत्र श्रीलाल निवासी ग्राम बरक्तपुर छीमी कोतवाली खागा व एक अन्य साथी ने अपना नाम आंकित पासवान पुत्र संतू निवासी ग्राम मकदूमपुर बताया है। घायल बदमाशो को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार के बाद सभी को जेल भेज दिया। अभियुक्तों ने विगत दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक सुनसान स्थान पर बाइक सवार मां बेटे सीएससी संचालक कमलेश सिंह से लाखों की लूट को स्वीकारा है। अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने लूट की 73 हजार 500 की नगदी समेत दो देशी तमंचे मय पांच अदद जिन्दा व दो अदद खोखा कारतूस समेत एक बाइक भी बरामद करने का दावा किया है।

जिनके खिलाफ स्थानीय थाने समेत अन्य थानों में एक दर्जन से अधिक पुलिस मुठभेड़ व आपराधिक मुकद्दमे पहले से दर्ज होने का दावा किया है। वहीं मुठभेड़ की खबर पाते ही एसपी उदय शंकर सिंह सीओ बृजमोहन राय व पुलिस बल की संयुक्त टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर मुठभेड़ का जायजा लिया। उन्होंने बदमाशो से मुठभेड़ में मुकाबला करने वाली पुलिस टीम को शाबाशी दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें