फ़तेहपुर । खखरेरू थाने के उपनिरीक्षक विद्या प्रकाश ने अपने हमराहियों के साथ गस्त के दौरान थाना क्षेत्र के मकसूदनपुर तिराहे से मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर मवेशी चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों महेश पासी पुत्र धुन्नी निवासी ग्राम नसीरपुर, मो० अदनान पुत्र वजाहत अली उर्फ गुलाम ग्राम कोट को गिरफ्तार किया है जबकि इनके तीन शातिर साथी सतनन्दा केवट, पेलादू, रामू केवट पुलिस टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने चार अदद देशी सुतली बम व 17380 रुपये की नगदी भी बरामद किया है।
बरामद रुपयों को अभियुक्तों ने विगत 17 व 18 जनवरी की देर रात को थाना धाता क्षेत्र के सलेमपुर गांव से चोरी की गई दो भैंस की बिक्री का बताया है। गिरफ्तार किए गये दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने शातिर मवेशी चोर बताते हुए दोनों के खिलाफ स्थानीय थाने समेत धाता, किशनपुर, सदर व अंतर्जनपदीय चित्रकूट जिले के सरधुवा थाने से नाबालिग से दुराचार, दलित उत्तपीड़न, गुंडा अधिनियम, आर्म्स एक्ट , चोरी समेत लगभग एक एक दर्जन संगीन आपराधिक मुकद्दमे पूर्व से दर्ज होने का दावा किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया जबकि फरार साथियो की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।