
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा आये दिन बैंकों में घटित होने वाली टप्पेबाजी व छिनैती की घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे बैंक चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह व उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने थाना व कस्बा क्षेत्र के अल्लीपुर बहेरा स्थित बैंक के अन्दर से संदिग्ध अवस्था मे खड़े दो ब्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिन्होने पुलिसिया पूछताछ के दौरान स्वयं के नाम व पते चन्द्रकेश पुत्र सीताराम व सुशील पासी पुत्र फूलचन्द्र निवासीगण ग्राम लेहदरी जमालपुर थाना मानिकपुर जिला प्रतापगढ़ बताया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिन्दा व खोखा कारतूस समेत 5 हजार की नगदी बरामदगी करने का दावा किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तो को पेशेवर शातिर अपराधी व टप्पेबाज गिरोह के सक्रिय सदस्य के साथ साथ हिस्ट्रीशीटर बताया है। दोनों अभियुक्तो में चन्द्रकेश के खिलाफ पुलिस ने स्थानीय थाने समेत कौशाम्बी जिले के अलग अलग थानों में लगभग आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले जबकि सुशील के खिलाफ स्थानीय थाने में दो संगीन आपराधिक मामले दर्ज होने का दावा किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्त बैंक के अन्दर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े थे जो मौके की तलाश कर रहे थे। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन इससे पहले वह पुलिस टीम को चकमा देकर भागने मे सफल होते पुलिस ने दोनों को रँगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेज दिया।