
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । गश्त व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान राधानगर थाना प्रभारी राजकिशोर ने अपने हमराहियों के साथ दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जबकि उनका एक साथी पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा। बता दें कि राधानगर थाना प्रभारी राजकिशोर व उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव अपने हमराहियों के साथ बीती देर रात थाना क्षेत्र के बक्सपुर रेलवे अण्डरपास के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी मुख़बिर ने एक बाइक में सवार होकर तीन लुटेरों के आने की सूचना दी।
पुलिस टीम को बाइक सवार लुटेरे आते हुए दिखे जो पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक समेत भागने लगे। जिनमे से दो लोगो को टीम ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया जबकि एक साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तो ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम आकाश तिवारी पुत्र गोविंद तिवारी निवासी ग्राम बक्सपुर बड़नपुर चौराहे के पास व ज्ञानेंद्र कुमार पुत्र नागेन्द्र कुमार साहू निवासी नई बस्ती नन्दी बाबा मंदिर के पास थाना राधानगर स्वीकारा। जबकि फरार साथी का नाम हरिओम भारद्वाज पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम बक्सपुर पावर हाउस के पास स्वीकारा।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने एक बाइक, देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस व चार अदद मोबाइल समेत 2100 रुपये की नगदी बरामद की है। बरामद नगदी व मोबाइलों को अभियुक्तो ने बीते दिनों थाना क्षेत्र के एक युवक से लूट के दौरान छीना जाना स्वीकारा है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया जबकि बाइक को सीज कर दिया। पुलिस फरार साथी की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।