दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । ललौली व थरियांव पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के आधा दर्जन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि उनके दो साथी पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार किए गये अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने विगत कुछ दिनों पूर्व थरियांव थाना व कस्बा समेत क्षेत्रीय गाँव से चोरी किये गये दो ट्रैक्टर मय ट्राली के बरामद किया है। पुलिस लाईन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र से 2 और 11 सितंबर को दो ट्रैक्टर व ट्राली चोरी हुई थी। घटनाओं के खुलासे के लिए थरियांव और ललौली पुलिस को लगाया गया था।
गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को पुुुलिस ने किया गिरफ्तार
ललौली थाना प्रभारी संतोष सिंह, उप निरीक्षक विजय त्रिवेदी, हसवा चौकी इंचार्ज विकास सिंह ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के वाहिदपुर रोड ईंट भट्ठा से छह शातिरों करण पासवान निवासी कृष्णा नगर ललौली, शिव वर्मा निवासी गोकुलपुर बिंदकी, अजय पटेल, राजीव गुप्ता निवासी रेल बाजार कोतवाली, अनुज पासवान निवासी बहुआ, नितिन सिंह निवासी अकीलाबाद ललौली को गिरफ्तार किया है। मौके से दीपक निवासी सुखाई थाना थरियांव और प्रधान पुत्र राजेश लोधी निवासी सुलेमाबाद फरार हो गए। करण पासवान के पास से एक तमंचा बरामद हुआ पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने ट्रैक्टर ट्राली चोरी की घटना स्वीकार की।
हिस्ट्रीशीटर राजेश गैंग का सरगना, माल को यही लगाता है ठिकाने
आरोपियों की निशानदेही पर प्रधान पुत्र राजेश लोधी के घर से ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुई। एसपी ने बताया कि राजेश लोधी गिरोह का मुख्य सरगना है। यह हथगाम का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं । चोरी का सारा माल राजेश ही खरीदता है। इसी के इशारे पर आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और माल राजेश तक पहुंचा देते थे। एसपी ने बताया कि जल्द फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।