फतेहपुर : धर्म परिवर्तन के खेल को पुलिस ने बताया पूजा पाठ, जानें पूरा मामला

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

खखरेरू, फतेहपुर । सूबे की योगी सरकार धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाकर धर्म परिवर्तन को रोकने का दावा कर रही है लेकिन यह दावा थाना खखरेरू क्षेत्र में फेल नजर आ रहा है ! ऐसा ही एक धर्म परिवर्तन का मामला खखरेरू थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है लेकिन स्थानीय पुलिस मौके से मूक दर्शक बनकर वापस लौट आई !

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कठरिया गांव में ग्रामीणों द्वारा धर्म परिवर्तन होने की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव अपने हमराहियों के साथ पहुंचे, जहां मुंशी रैदास के घर में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस को मुंशी के घर मे रमेश चंद्र रैदास, सावित्री, आरती, मीरा, अनुसुइया, किरन, रनिया, महेंद्र कुमार, रानी, पवन राजपति सहित लगभग पचास लोग उपस्थित मिले। पुलिस के छापे के दौरान ईसा मसीह से संबंधित बाइबिल व अन्य छः किताबे मौजूद मिली।

उसी समय कुछ लोग मौके से भागने में कामयाब रहे। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर जाकर देखा तो ऐसा कुछ नहीं था लोग पूजा पाठ कर रहे थे सम्बन्धित घर के लोगो ने बताया कि उनका लडका 26 साल से पागल है उसको कई जगह दिखाए थे लेकिन उसको आराम नही मिला है उसी को लेकर पूजा कर रहे थे धर्म परिवर्तन का कोई मामला नहीं है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक