फतेहपुर : शराब तश्करों के खिलाफ चला पुलिस का अभियान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । आगामी होली एवं शबे बारात त्योहारों को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए व अवैध शराब तश्करो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार की देर शाम बकेवर थाना उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव, उपनिरीक्षक प्रकाश दोहरे, विजय कुमार मिश्रा व आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर ने अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ थाना क्षेत्र के कंजरन डेरा मजरे बेता गांव में दबिश देकर दो शराब तश्करो रसिकलाल उर्फ रसू पुत्र करिया व अजय पुत्र पनुवा को अवैध कच्ची शराब बनाते समय रँगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने गिरफ्तारी स्थल से 225 लीटर कच्ची देशी शराब व पांच कुन्तल लहन शराब बनाने के उपकरण व भट्ठी भी बरामद किया है।

बरामद की गई शराब लहन व भट्ठी को पुलिस टीम ने मौके से नष्ट कर दिया जबकि उपकरणों को जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त पेशेवर शराब तश्कर हैं। जो कि लम्बे अर्से से गांव में शराब बनाने व बेचने का कार्य करते थे। अभियुक्त होली के त्योहार के दौरान भारी मात्रा में शराब बिक्री कर धनार्जन करने की पहले से तैयारी कर रहे थे जिनको पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही थी। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें