
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बहुआ/फतेहपुर । सरकार ने किसानों के हित के लिए मिट्टी से रॉयल्टी समाप्त की तो धरातल पर इसके उलट लगातार मिट्टी का खनन कर माफिया व्यवसायीकरण करने में तुले हैं। पुलिस ने अवैध खनन कर रही जेसीबी व ट्रैक्टर को पकड़ा है। बता दें कि रविवार की रात्रि ललौली थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की मुखबिर ने सूचना थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव को दूरभाष के जरिए दी। जिस पर पुलिस ने ललौली कस्बे के सातआना मोहल्ले में मिट्टी खनन कर रही जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर पहुंचकर पकड़ लिया।
जबकि मिट्टी ले जा रहे अन्य टैक्टर मौके से फरार हो गए। इलाकाई लोगों की माने तो थाना क्षेत्र में मिट्टी का खनन बिना अनुमति के काफी दिनों से हो रहा है जिसकी लम्बे समय से शिकायतें थाने में लोग कर रहे हैं मगर थाना पुलिस की संलिप्तता के कारण कोई प्रतिबंध नहीं लगता है। अवैध खनन करने वाला कारोबारी ललौली प्रधान बताया जा रहा है।













