फतेहपुर : शटर काटकर चोरी करते रंगेहाथ पुलिस ने पकड़ा

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन इस बार चोरी से पहले ही हसवा चौकी की पुलिस ने गश्त के दौरान दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ा है।

बता दें कि हुसेनगंज थाना क्षेत्र के साहूपुर मजरे चौहट्टा गांव निवासी अखिलेश लोधी पुत्र श्यामलाल लोधी की थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा बाई पास में हाइवे पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। बीती रात दुकान का शटर काटकर शातिर चोर चोरी कर रहे थे इसी दौरान रात को हसवा चौकी की पुलिस गश्त पर थी जिन्होंने हाइवे किनारे एक संदिग्ध पिकअप खड़ी देखा। पुलिस ने वाहन चेक किया तो उसमे इलेक्ट्रॉनिक का सामान लदा था।

जब पुलिस ने ड्राइवर से सख्ती दिखाई तो उसने बगल की दुकान में शटर काटकर चोरी की घटना अंजाम दिए जाने की जानकारी दी। पुलिस ने दुकान जाकर देखा तो वहां एक चोर माल समेटने में लगा था। जिसको घेरकर पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया। शातिर चोरों के पकड़े जाने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अन्य घटनाओं का खुलासा भी पुलिस कर सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक