
दैनिक भास्कर ब्यूरो
जोनिहा, फतेहपुर । बिंदकी क्षेत्र के कस्बा जोनिहा मे चोर बेखौफ हैं आये दिन चोरी टप्पेबाजी की घटनाएं होती हैं जिन्हें बिना दर्ज किए पुलिस चौकी से ही जांच की बात कहकर निपटा देती है। पुलिस का ध्यान रात को गश्त से अधिक खनिज के वाहनों पर रहता है। आपको बता दें कस्बे का ट्रांसफार्मर लगातार दो बार चोरी हो चुका है वह पुलिस चौकी के पीछे ही है। रात्रि के लगभग 10 बजे ही ट्रांसफार्मर की चोरी हो रही थी मगर स्थानीय चौकी के पुलिसकर्मी खनिज के वाहनों को रोकने मे व्यस्त थे। लोगों ने ट्रांसफार्मर के पास हलचल देखकर पुलिस को सूचना भी दी।
दो बार हो चुकी है चोरी, चौकी के पीछे है कस्बे का ट्रांसफार्मर
फिर भी पुलिस देर से पहुंची तब तक ट्रांसफार्मर का कीमती सामान निकालकर चोर फरार हो चुके थे। कस्बे के लोगों ने बताया कि पुलिस रात में ना तो कोई गश्त करती है और ना ही चौराहे पर कोई पुलिसकर्मी तैनात रहता है। इस बाबत विद्युत विभाग के जेई जितेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग 40 से 50 लीटर ट्रांसफार्मर के तेल की चोरी हुई है और कीमती सामान भी चोरी हो चुका है। उधर स्थानीय चौकी की पुलिस सक्रियता का ढिढोरा पीट रही है कि उसने ट्रांसफार्मर चोरी होने से बचा लिया जबकि दोनो बार ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चोरी हो चुका है मगर पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है।