
दैनिक भास्कर ब्यूरो
अमौली/फतेहपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में पुलिस की मिलीभगत से अवैध मोरंग मंडी लम्बे समय से सज रही थी जिस पर शनिवार को बिंदकी राजस्व विभाग की टीम ने छापा मारा। नायब तहसीलदार रवि कुमार, लेखपाल सुनील, ब्रजेंद्र पाल, मनोज कुमार, अमौली चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी शामिल ने मय पुलिस बल के अचानक छापामारी कर सात ट्रैक्टरो पर कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया।
औचक छापेमारी से हड़कंप मच गया। कुछ ट्रैक्टर चालक रफूचक्कर हो गए। बता दें कि यमुना तटवर्ती क्षेत्र से हमीरपुर जिले से आने वाले ओवरलोड मौरंग के सैकड़ो ट्रैक्टर फतेहपुर जिले के अमौली कस्बे में प्रवेश करते है। जहाँ पुलिस व विभागीय अधिकारियों से सेटिंग कर अपना धंधा क्षेत्र में मंडी के रूप में जमाये थे। इस मंडी के नाम पर पुलिस सहित कई अधिकारियों के नाम पर वसूली भी होती है।
अमौली कस्बे में सुबह से ही कस्बे के बिंदकी रोड गोड़इनपुर से मेन रोड में 200 मी0 आगे एक ठिकाने में प्रतिदिन आधा सैकड़ा ओवरलोड मौरंग के ट्रैक्टरो की मंडी सजती है। इस अवैध तरीके से लग रही मौरंग मंडी को बंद कराने में अफसर भी नाकाम साबित हो रहे थे। कृषि कार्य के लिए पंजीयन ट्रैक्टरो से जमकर मौरंग ओवरलोडिंग का कार्य क्षेत्र में धड़ल्ले से होता आया है मगर न तो इसमें स्थानीय पुलिस ने नजर डाली और न ही खनिज व एआरटीओ ने। जबकि कृषि कार्य से इतर सैकड़ो ओवर लोड ट्रैक्टर मौरंग लादकर दिन भर फर्राटा भरते नजर आते है।
अवैध मंडी संचालन की खबर दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात ट्रैक्टरों को सीज कर दिया। कुछ दिन पूर्व ही मौरंग खाली कर वापस हो रहे ट्रैक्टर ने न्योरी जलालपुर गांव की प्रियंका तिवारी को कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी जिसका मुकदमा चांदपुर थाने में दर्ज किया गया था।