भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर । शासन की मंशानुसार अपराधियों में कानून एवं पुलिस का भय पैदा करने के लिए पुलिस ने एक नया तरीका ईजाद किया है। जो कि अब फरार आरोपितों के घर बुल्डोजर लेकर पहुंच रही है और आरोपित के सरेंडर ना करने की दशा में घर गिराए जाने की चेतावनी दे रही है। जिसका आगाज रविवार को सीओ खागा संजय सिंह ने किया।
अगर हाजिर न हुआ आरोपी तो गिराया जाएगा घर
रविवार दोपहर को किशनपुर थाना क्षेत्र के ब्योटी गाँव निवासी पास्को ऐक्ट के फरार अभियुक्त अंकित तिवारी उर्फ टीटी के घर स्थानीय पुलिस के अलावा खागा कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश साही, विजयीपुर चौकी इन्चार्ज उमेश चन्द्र पटेल, मंझिलगांव चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह व महिचा चौकी प्रभारी समेत भारी पुलिस फोर्स व बुल्डोजर के साथ पहुँच गये। जिन्होंने फरार आरोपित के स्वजनों को आरोपित को जल्द से जल्द हाजिर करने व अन्यथा की दशा में बुल्डोजर से मकान ढहाए जाने व चल अचल सम्पत्ति को जब्त किए जाने की चेतावनी देकर वापस अपने गंतब्य की ओर लौट गये।
वहीं अचानक बुल्डोजर व भारी पुलिस फोर्स के साथ सीओ संजय सिंह को गांव में पहुंचा देखकर ग्रामीणों खासकर आरोपित के स्वजनों में हड़कम्प मच गया। जो कि पुलिस टीम की मौजूदगी तक काफी बेचैनी पूर्वक इधर से उधर दौड़ते नजर आये। जिन्होंने पुलिस टीम व बुल्डोजर के वापस लौटने पर चैन की सांस ली।
मालूम हो कि आरोपित अंकित तिवारी उर्फ टीटी तिवारी के खिलाफ उसी के गाँव की निवासिनी एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुराचार का आरोप लगाते हुए बीते कुछ माह पूर्व स्थानीय किशनपुर थाने में पास्को ऐक्ट के तहत मामला मुकद्दमा कराया था तभी से आरोपित फरार चल रहा है।