फ़तेहपुर : नहर में डूबे भाई बहन का पुलिस ने बरामद किया शव

भास्कर ब्यूरो

फ़तेहपुर । दो दिन पूर्व बकेवर थाना क्षेत्र के दुबेपुर गाँव निवासी नहर में डूबे भाई बहन का शव पुलिस ने अगले दिन बुधवार को दो अलग अलग स्थानो से बरामद कर लिया। बरामद किए गए दोनों शवों को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव बरामद होने के बाद स्वजनों में हाहाकार मच गया जबकि पूरे गाँव में रक्षा बन्धन की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।

बकेवर थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव निवासी स्व० रंजीत सिंह की विधवा पत्नी अपने एक दिब्याग पुत्र बलजीत उर्फ दीपक 32 वर्षीय व पुत्री बेबी रीता उर्फ रानी 25 वर्षीय के साथ रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना व बच्चों का भरण पोषण करती थी। गाँव के गलत युवकों की संगत में आकर पुत्र दीपक नशे का आदी हो गया था। जो कि नशे की पूर्ति के लिए आये दिन माँ बहन से झगड़ा किया करता था।

मंगलवार दोपहर माँ घर के बाहर रोजमर्रा के कामो में लगी थी तभी किसी बात को लेकर दोनों भाई बहन घर के अंदर झगड़ा करने लगे। शोर सुनकर पहुँची मां ने बेटी रानी को डपट दिया। जो कि उसे इस कदर नागवार गुजरा कि वह जान देने की बात कह गांव के बाहर की ओर भागी। जिसके पीछे भाई दीपक व माँ भी चीखती चिल्लाती दौड़ी। इस दौरान गांव के बाहर से निकली निचली रामगंगा नहर पुल के पास पहुंचते ही बहन रानी ने नदी में छलांग लगा दी। जिसको बचाने के लिए भी दीपक ने भी नदी में छलांग लगा दी। दोनों भाई बहनों के नदी में छलांग लगाने की जानकारी लाचार माँ ने अन्य स्वजनों समेत ग्रामीणों को दी।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटना के बावत नहर व दमकल विभाग को सूचित कर नहर का पानी बन्द करवाया। दमकल कर्मियों व गोताखोरों की मदद से नदी मे डूबे दोनों भाई बहनों की तलाश शुरू करवाई लेकिन देर रात तक पुलिस को दोनों की तलाश में कोई सफलता हाँथ नही लगी। अगले दिन पुलिस दोनों भाई बहनों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र के पड़ोसी गांव दिलावलपुर नहर के पास से रानी को व बरिगवा नहर पुल से लगभग 100 मीटर दूर से दीपक का भी शव बरामद कर लिया।

पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों भाई बहनों के शव बरामद होने की सूचना जैसे ही स्वजनों समेत ग्रामीणों को लगी। स्वजनों में हाहाकार मच गया जबकि पूरे गाँव की रक्षा बन्धन त्योहार की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।

मृतकों की विधवा माँ रोते रोते बेसुध होती रही। जिसे नाते रिश्तेदार ढाँढस बंधाते रहे। वहीं घटना की सूचना पाकर मंगलवार देर शाम जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल भी गाँव पहुँचे। जिन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर उनका दुखदर्द साझा कर बेसहारा माँ को सांत्वना देते हुए उसे हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें