फ़तेहपुर : तस्कर गिरोह के साथ पुलिस ने किया एक कुंतल गांजा बरामद

भास्कर ब्यूरो

बिंदकी/फ़तेहपुर । मादक पदार्थों की बिक्री में रोकथाम लगाए जाने के लिए अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्वाट टीम, थाना कल्याणपुर, थाना बिंदकी की टीमों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर चार अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से एक कुंतल 500 ग्राम नाजायज गांजा, एक एक्टिवा गाड़ी, एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस जिंदा व दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

पचास लाख से ऊपर बताई जा रही है पकड़े गए गांजे की कीमत

बता दें कि बिंदकी थाना पुलिस द्वारा महरहा चौराहा बिंदकी पर चेकिंग के दौरान एक एक्टिवा गाड़ी जिस पर दो व्यक्ति एक भरी हुई सफेद बोरी लिए मुरादीपुर की ओर जा रहे थे। पुलिस को शक होने पर रोकने का प्रयास किया गया। गाड़ी न रोकने व पीछे मुड़कर भागने पर अपराधी एवं संदिग्ध व्यक्ति होने की प्रबल संभावना पर पुलिस ने उनका पीछा किया और कल्याणपुर थानाध्यक्ष को जरिए वायरलेस सूचना दी गई। जिस पर थानाध्यक्ष कल्याणपुर व स्वाट टीम प्रथम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों टीमों द्वारा इन्हें घेरकर गौसपुर मोड़ पर पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में आशीष तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी, धीरू उर्फ विमल तिवारी पुत्र अनोखेलाल तिवारी निवासी ग्राम सौंह थाना कल्याणपुर के कब्जे से 15 किलोग्राम गांजा व अभियुक्त आशीष तिवारी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। फिर पुलिस की सख्ती से पूछताछ पर दोनो गांजा तस्करों ने, गांजा तस्कर रजनीश उर्फ राजा दीक्षित पुत्र रमेश प्रसाद निवासी ग्राम पचनेही थाना कोतवाली देहात बांदा व राजभान सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर थाना औंग जनपद फतेहपुर से गांजा खरीदना स्वीकारा।

दोनो ने यह भी बताया कि मुख्य सरगना राजा दीक्षित है जो दलाबला खेड़ा नहर के पास मौजूद है। पुलिस ने तत्काल उक्त स्थान पर छापा मारा जहां से राजा दीक्षित व राजभान सिंह के सामूहिक कब्जे से कुल 85 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा व एक तमंचा 312 बोर दो कारतूस बरामद किया।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अंतर्जनपदीय चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से एक कुंतल से ऊपर अवैध गांजा बरामद हुआ है। इसका मास्टरमाइंड रजनीश उर्फ राजा दीक्षित पुत्र रमेश प्रसाद निवासी ग्राम पचनेही थाना कोतवाली देहात बांदा का है जो गांजा सप्लाई का काम करता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट