
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बहुआ/फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के कुनहवाडेरा मजरे खुर्रमानगर के 17 नवम्बर के हुए जमीनी विवाद में, दो पक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 70 वर्षीय वृद्ध सांवली देवी के पैर में गोली लगने के कारण जिला अस्पताल से लाला लाजपत राय हॉस्पिटल कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। प्रकरण में ललिता देवी व चंदन सिंह द्वारा दी गई तहरीर पर अपराध पंजीकृत करने के बाद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी थी, ललौली पुलिस किसी की गिरफ्तारी कर पाने में सफल नहीं हो पाई थी।
मृतका सांवली के हत्यारो की गिरफ्तारी न होने पर उनके परिजन आक्रोशित थे जिसको दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था कि महिला के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं जिसके बाद पुलिस की निद्रा टूटी तो आनन फानन गुरुवार को जितेंद्र पुत्र बृजमोहन निवासी कुनहवाडेरा मजरे खुरमा नगर थाना ललौली को पुलिस ने धर दबोचा।
इलाकाई लोगों में चर्चा है कि जमीन कब्जाने वाले कथित गिरोह के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद विवाद बढ़ गया, जितेंद्र तो बस स्क्रिप्ट का मोहरा मात्र था। हिरासत में आये आरोपी पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा को बढ़ाते हुए जेल भेज दिया जबकि अपराध में शामिल दूसरे साथी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।