फतेहपुर : हसवां-छीमी गांव में लगाई पुलिस ने जन चौपाल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । शासन व पुलिस महानिदेशक की मंसानुसार बालिकाओं/महिलाओ को उनकी सुरक्षा के गुर सिखाए जाने व उन्हें शासनिक योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे 15 दिवसीय दीदी अभियान के तहत एसपी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को थरियांव थाना व कस्बा क्षेत्र के हसवा सीएचसी समेत खागा कोतवाली क्षेत्र के छीमी गांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को बताए आत्मरक्षा के गुर

जिसमे एसपी राजेश सिंह व सीओ प्रगति यादव ने मौजूद महिलाओ व बालिकाओं को न सिर्फ आत्म रक्षा के गुर सिखाए बल्कि उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, समेत 112 पुलिस आपात कालीन सेवा, 1076 सीएम हेल्प लाइन, 1090 वीमन पावर हेल्प लाइन, 1930 साइबर हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए आवश्यकतानुसार उपरोक्त नम्बरो के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एसपी राजेश कुमार सिंह समेत थाना प्रभारी निरीक्षक थरियांव, खागा, समेत समस्त महिला पुरुष थाना व चौकी स्टॉफ कर्मी व स्थानीय व क्षेत्रीय महिलाएं मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले