दैनिक भास्कर ब्यूरो
किशनपुर,फतेहपुर । थाना क्षेत्र के विजयीपुर अंतर्गत सिलमी गांव के ग्रामीणों ने पिछले तीन चार दिन पूर्व गांव में गौ हत्या होने की आशंका जताई थी जिसकी सूचना भी पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने मामले में अनभिज्ञता जताई थी जिससे ग्रामीणों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शनिवार को करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने थाना परिसर में पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की। ग्रामीणों ने समाधान दिवस में भी पहुंचकर एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा।
मामला मीडिया की सुर्खियां बना तो आनन-फानन में पुलिस सिलमी गांव पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की । गांव पहुंची पुलिस ने गौ हत्यारो को पकड़कर जेल भेजने के बजाय शिकायतकर्ता को ही धमकाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने दी गई तहरीर पर बताया कि पिछले दिनों गांव में कुछ अराजकतत्वों द्वारा गौ हत्याए की गई थी। जिसकी सूचना विजयीपुर पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने पूरे मामले में अनभिज्ञता जताई थी और बिना जांच किए ही मामले को फर्जी बता दिया था। जिसके बाद गांव में ग्रामीणों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा था।
शनिवार को करीब 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने थाना परिसर पहुंच शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की। शिकायतकर्ता ने बताया कि गौ हत्यारों पर कार्यवाही ना होने पर उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की जाएगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव में जांच करने पहुंची पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही शिकायत करने पर, फर्जी सूचना देने की बात कहकर जेल भेजने की धमकी दे रही है।
वही विजयीपुर पुलिस की निष्क्रियता के चलते पिछले दिनों चौकी के चंद कदम की दूरी पर भी चोरों ने कई दुकानों को निशाना बनाया था जिस पर विजयीपुर पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठे थे। अभी तक पुलिस उन चोरियों का खुलासा करने में भी नाकाम साबित हुई है। मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी खागा संजय सिंह ने बताया कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है फर्जी सूचना दी गई है।