फतेहपुर : जनपद के 16 मतदान केंद्रों में होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । 9 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मतदान कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण/पीठासीन अधिकारी व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ आवश्यक बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न कराये।

ऐसे मतदाता जिनको सहायक की जरूरत है उसकी सूची पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध करा दी गयी है, पीठासीन अधिकारी मतदाता के सहायक का फोटोयुक्त परिचय पत्र देखकर ही अंदर करे।

डीएम एसपी ने पुलिस बल को किया ब्रीफ

साथ ही मतदाता से पूछ लें कि आपकी सहमति का सहायक है, इसकी वीडियो क्लिप बना ले। मतदान केंद्र परिसर में मोबाइल पूर्णतः वर्जित है। मतदान अभिकर्ता के लिए मतदान कक्ष के बाहर टेबल लगवाई जाय। मतदाता के संदेह होने पर एडीओ पंचायत अधिकारी के सूची से मिलान कराकर सत्यापन करा लें।

मतदान की प्रक्रिया को डीएम ने विस्तार से बताया। उन्होंने मतपेटी को खोलने और बन्द करने साथ ही मतपेटी को ग्रीन पेपर लगाकर शील प्रक्रिया को पीठासीन अधिकारी से कराकर विधिवत समझाया। उन्होंने कहा कि जो बैलेट पेपर मतदान के लिए दिये जायेंगे उसका मिलान कर लें।

इसके तत्काल बाद ‌जिलाधिकारी अधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से कलक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी मैदान में पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस बल, मृदुल भाषा का प्रयोग करे। पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही पुलिस बल मतदान कक्ष के अंदर जाये। महिला मतदाता के संदेह होने पर महिला पुलिस बल द्वारा अलग कक्ष के अंदर ही सघन तलाशी ले। पुलिस बल सजगता के साथ डयूटी करे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखे और अवांछिनीय तत्वों पर पैनी नजर बनाये रखे जिससे कोई भी अराजकतत्व मतदान का माहौल न खराब करने पाये। मतदान केंद्र के बाहर बने बैरियर में ही मतदाता की तलाशी कर लें। बीडी, सिगरेट, गुटखा व ज्वलंनशील सामग्री अंदर न जाने पाये। मतदान समाप्त होने पर पुलिस बल मतपेटी के साथ रह कर स्ट्रांग रूम में अपनी उपस्थिति में मतपेटी जमा कराये।

बैठक के बाद जनपद में 16 मतदान केंद्रों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, आईएएस उपजिलाधिकारी सदर नवनीत सेहरा, आईएएस निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी बिन्दकी अवधेश निगम, खागा प्रभाकर त्रिपाठी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें