दैनिक भास्कर ब्यूरो,
फतेहपुर। एक ओर योगी सरकार जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई का फरमान जारी कर रही है वहीं दूसरी ओर एक गरीब अपनी भूमिधरी को कब्जामुक्त कराने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है जिसे स्थानीय पुलिस और प्रशासन की शिथिलता के चलते न्याय नही मिल पा रहा है।
मामला थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली गांव का है जहां के रहने वाले मिश्रीलाल पुत्र हरिलाल ने बताया कि गांव के रहने वाला सपा नेता राकेश कुमार पुत्र मोहनलाल लोधी बीते साल से उसकी भूमिधरी जमीन पर कब्जा किए है। जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए बीते दो माह से अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहा है लेकिन लेखपाल और स्थानीय पुलिस की शिथिलता के चलते न्याय नही मिल पा रहा है। पीड़ित ने डीएम सी इंदुमती से शिकायती पत्र के जरिए जमीन को कब्जा मुक्त कराने की अपील की है लेकिन स्थानीय पुलिस ने उल्टा शिकायतकर्ता के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी है।
पीड़ित ने बताया कि कब्जा करने वाला सपा नेता राकेश लोधी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता है जिसका स्थानीय पुलिस पर प्रभाव रहता है। वहीं पीड़ित मिश्रीलाल का कहना रहा कि यदि जिले के अफसरों द्वारा संज्ञान लेकर दबंग के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जमीन को कब्जामुक्त नही कराया गया तो वह मुख्यमंत्री की चौखट पर अनशन करने पर बाध्य होगा। मामले पर सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी का कहना रहा कि मामला संज्ञान में नहीं है।