फतेहपुर : 200 छात्रों की फीस लेकर प्रिंसिपल गायब, सैकड़ों छात्रों ने कलेक्ट्रेट में किया विरोध प्रदर्शन

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फतेहपुर । कलेक्ट्रेट परिसर में छात्रों ने ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। जहां विद्यार्थी परिषद ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए छात्रों की आवाज बुलंद की।

छात्रों ने आरोप लगाया कि ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय के प्रिंसिपल भूपेंद्र सिंह गौर नेे लगभग 200 छात्रों की फीस जमा की मगर उनको कोई रसीद नहीं दी। विद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों पर दोबारा फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है और विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह मोबाइल बंदकर फरार हैं। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रशासन उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है।

छात्रों ने बताया किमहाविद्यालय जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह पप्पू का है इसलिए उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। छात्रों ने विद्यार्थी परिषद के बैनर तले जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उनकी नामौजूदगी में एसडीएम न्यायिक को दिया। विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक रामजी शुक्ल ने बताया कि छात्रों के भविष्य से विद्यालय प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है। अगर विद्यालय प्रशासन छात्रों का भविष्य बर्बाद करने की कोशिश करेगा तो विद्यार्थी परिषद आगे की रणनीति बनाएगा।

इस बाबत एसडीएम न्यायिक ने बताया कि छात्रों की फीस लेकर प्रिंसिपल गायब है उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है विद्यालय प्रशासन से बात हुई है छात्रों को दोबारा फीस नहीं जमा करनी पड़ेगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें