दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
फतेहपुर । विद्यालय प्रशासन की कारगुजारी से नाराज सैकड़ो छात्र धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। छात्रों के हित की लड़ाई में विद्यार्थी परिषद के साथ आने से प्रदर्शन और भी उग्र हो गया। छात्रों के धरने में बैठने से विद्यालय प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
बता दें कि मामला ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय शांतिनगर का है जहां के सैकड़ों छात्रों का आरोप है कि उनकी फीस लेकर प्रिंसिपल भूपेंद्र सिंह फरार हो गए हैं। प्रिंसिपल से फीस लेने के बजाय विद्यालय प्रशासन छात्रों से दोबारा फीस वसूल रहा है। इसी बात को लेकर छात्र पूर्व में भी कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर चुके हैं।
जिस पर एसडीएम ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि उनसे दोबारा फीस नहीं ली जाएगी और उनका एडमिट कार्ड जारी होगा। सोमवार को एडमिट कार्ड जारी न होने पर छात्र विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसकी जानकारी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो वह छात्रों के समर्थन में पहुंच गए जिसके बाद विद्यालय के बाहर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए।
छात्रों के प्रदर्शन से विद्यालय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए जिन्होंने मौके पर पुलिस को बुलवा लिया। छात्रों का आरोप है कि ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह का है इसीलिए पुलिस प्रशासन कार्रवाई से कतरा रहा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X