दैनिक भास्कर ब्यूरो
अमौली, फतेहपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे की रहने वाली एक महिला ने प्रधान प्रतिनिधि पर आरोप लगाया कि उसने खेत से चकरोड़ न निकालने को लेकर दस हजार की रकम हड़प कर ली है।
बता दें कि कस्बे की निवासी पुष्पा के चौबेताला के नजदीक मंदिर के पीछे खेत थे नक्शे में प्रार्थिनी के खेत से एक चकरोड निकली है जिसमे ग्राम प्रधान द्वारा चकरोड की कच्ची पुराई का कार्य कराया जाना था। महिला के खेतों से चकरोड़ न निकले इसके लिए प्रधान प्रतिनिधि द्वारा दस हजार की रकम ले लिया गया। आरोप है कि काम न होने पर महिला ने दी गयी रकम की मांग किया तो दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने गाली गलौज कर अभद्रता की। महिला ने
इसका लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रकाश चंद्र सोनकर पुत्र फूलमन ने खेत से चकरोड़ न निकले इसके लिए 24 सितम्बर को दस हजार रूपये लिए थे जिसकी शिकायत करते हुए महिला ने नजदीकी थाने पर क़ानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। मामले के बावत क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया है कि मामला संज्ञान में नही है। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया है कि प्रकरण संज्ञान में आया है जाँच की जा रही है।