फतेहपुर : शीतलहर में एक हजार कम्बल बांटकर पहुंचाई जरूरतमंदो को राहत

फतेहपुर। विकास खण्ड मलवां के ग्राम औंग में मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार राजेश शुक्ला ने प्रत्येक वर्ष की भांति गरीबों को कम्बल बांटकर कर इस भीषण सर्दी में राहत प्रदान की। गत दिवस सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उनके निजी आवास में यह कार्यक्रम चला। निर्बल एवम असहाय लोगों को निःशुल्क कम्बल दिए गए। वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा यह पुण्य कार्य करीब छः वर्ष से किया जा रहा है। इस बार भी ग्राम औंग, कीचकपुर, ओरियाखेडा तथा पुरवा से आए हुए एक हजार से अधिक जरूरतमंद पुरुष महिलाओं को कम्बल दिए गए।

आठ पंचवर्षीय से ग्राम सभा की सेवा कर रहा है परिवार

ग्रामीणों के अनुसार पत्रकार राजेश शुक्ला के परिवार में आठ पंचवर्षीय से प्रधानी घर में रही है। इनके पिता स्व0 प्रकाशदत्त शुक्ल लगातार छः पंचवर्षीय, एक पंचवर्षीय स्वयं राजेश शुक्ल, एक पंचवर्षीय इनके छोटे भाई अखिलेश उर्फ श्रीराम शुक्ल और वर्तमान में भी इनकी धर्मपत्नी ममता शुक्ला ग्राम प्रधान हैं। दिलचस्प बात है कि सर्दी का मौसम आते ही लोगों को कम्बल बंटने का इन्तजार रहता है और पत्रकार को भी जनता के लिए सर्दी का इंतज़ार रहता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक