फ़तेहपुर: 139 स्टॉफ नर्सों को जनप्रतिनिधियों ने बांटे नियुक्ति पत्र

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फ़तेहपुर । मंगलवार को अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में चयनित 139 स्टॉफ नर्सों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमे 30 नव चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरित किया। जिसका सजीव प्रसारण मेडिकल कॉलेज प्रांगण स्थित लेक्चर थियेटर में किया गया।

शेष सभी नव चयनित अभ्यर्थियों को जनप्रतिनिधियों व जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा० आरपी० सिंह ने किया। जिन्होंने बताया कि आगामी सत्र से मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई प्रारम्भ होगी। नर्सिंग कालेज के लिए शासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई है।

जिसके लिए कार्यदाई संस्था का भी चयन कर लिया गया है। कॉलेज प्रांगण में ही नर्सिंग कॉलेज स्थापित किया जाएगा। जिसमें 60 नर्सिंग के छात्र प्रतिवर्ष अध्ययन करेंगे। कॉलेज कैम्पस में ही 50 बेड़ो के क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना की जाएगी जिसमें गम्भीर एवं ट्रामा के मरीजों का उपचार किया जाएगा। 

इस अवसर पर डा० प्रदीप कुमार प्रोक्टर एवं विभागाध्यक्ष बायो केमिस्ट्री विभाग, डा० नरेश कुमार विभागाध्यक्ष सर्जरी, डॉ० संजीव कुमार विभागाध्यक्ष माइक्रो बायोलॉजी, डॉ० प्रज्ञा श्री विभागाध्यक्ष स्त्री रोग विभाग, मुख्य चिकित्सा जिला महिला चिकित्सालय डॉ० रेखा रानी समेत सभी संकाय सदस्य, नवनियुक्त स्टॉफ नर्स, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें