दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
फतेहपुर। चौडगरा से शिवराजपुर तक पाँच किमी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जहां जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। लोक निर्माण विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार डामरीकृत मार्ग में मिट्टी के ऊपर लेप कर रहा है।
सड़क की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाये तो बिंदकी विधायक जयकुमार जैकी ने मौके पर पहुँचकर विभागीय अधिकारियों को बुलाकर जाँच की। सड़क के नीचे फाउंडेशन बनाये बगैर, बिना धूल साफ किये सड़क पर हल्की गिट्टी डालकर डामर चुपड़ा जा रहा था। विधायक ने स्वयं कुदाल से देखा तो तुरंत सड़क उखडने लगी। इस पर विधायक का पारा चढ़ गया।
उन्होंने लोनिवि के अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए गुणवत्ता मे खेल करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।विधायक का कड़ा रुख देख जिम्मेदार कांप गए। इस बाबत बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि भ्रष्टाचार न होने पाए। मानक विहीन सड़क की शिकायत मिली थी जहां अनियमितता पाई गई थी।
सड़क को दोबारा बनाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर भाजपा के मलवा मंडल उपाध्यक्ष रुद्रपाल सिंह गौतम, साई सेक्टर प्रमुख शिवशंकर सिंह उर्फ रिंकू परिहार, अरुण सिंह, दीपू भदौरिया, राम सिंह परिहार, ऋषि शुक्ला, लल्ला सिंह आदि मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X