दैनिक भास्कर ब्यूरो
बकेवर/फतेहपुर । देवमई विकासखंड के रूसी ग्राम में राशन वितरण में हो रही धांधली व कालाबाजारी को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिस पर उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर टीम भेज कर जांच कराई गई थी। बता दें कि बुधवार को रूसी गांव के कोटेदार की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किए जाने पर दैनिक भास्कर ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले को संज्ञान में लेकर जांच टीम रूसी ग्राम पहुंची।
दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर
जहां रूसी गांव के मजरा दुंदपुर के ग्रामीणों महिलाओं ने कोटेदार पर आरोप लगाया था कि दो बार अंगूठा लगाते हैं एक बार अनाज देते हैं उसमें भी एक किलो राशन की कटौती की जाती है। गुरुवार को खाद्य वितरण अधिकारी, तहसील के कर्मियों के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों के बयान नोट किए। सप्लाई इंस्पेक्टर पवन सिंह ने बताया कि 15 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं जिसकी जांच के पश्चात कोटे को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। इस बाबत जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोटा निलंबित कर दिया गया है ।