फतेहपुर : तीन दशक से सूखे पड़े रजबहे, किसानों ने निकाली जन चेतना पदयात्रा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । नहर में पानी की मांग को लेकर जनचेतना पदयात्रा अभियान के दूसरे दिन सैकड़ों किसानों ने एकजुट होकर इस अभियान को गति देने तथा अभियान जारी रखने का संकल्प लिया। मालूम हो कि क्षेत्र डार्क जोन घोषित हो चुका है और तीन दशकों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसी जनप्रतिनिधि ने क्षेत्र की प्रमुख समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। इसको लेकर जन चेतना संगठन द्वारा पदयात्रा अभियान चलाकर नहर में पानी लाने तथा किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने का संकल्प लिया है।

अभियान के दूसरे दिन पदयात्रा को नहर कोठी पांडेपुर से शहीद सैनिक विजय कुमार पांडे की मां एवं उनके पिता राजू पांडे द्वारा झंडी दिखाकर प्रारंभ की गई। जो क्षेत्र के रामपुर कुर्मी, भगौनापुर, मोतीपुर, कनेरा, नेवरी जलालपुर, नसेनिया, रोटी चौराहा, आदि गांव तक गई जहां किसानों एवं युवाओं द्वारा जन चेतना संगठन में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया गया तथा निर्णय लिया गया कि नहर में पानी ना आने तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

जिला प्रवक्ता रामकिशोर वर्मा ने संगठन से जुड़े लोगों एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते क्षेत्र का रजबहा जिसको घाटमपुर रजबहे के नाम से जाना जाता है लूट का अखाड़ा बन गया है। रजबहे में सफाई के नाम पर जेसीबी मशीन द्वारा सिर्फ़ खानापूरी कर मोटी रकम डकारी जाती है। नहर का इस्तेमाल लोग मवेशी बांधने मे कर रहे हैं कुलाबों का पता नहीं है पुल पुलिया टूट चुके हैं फिर भी सिंचाई विभाग के अधिकारी नहरों में पानी संचालित होने का दावा करते हैं। इस पदयात्रा अभियान में प्रमुख रूप से अतुल वर्मा, ज्ञानेंद्र उमराव, लक्ष्मीकांत वर्मा, नीरज, ललित कुमार, राकेश, मयंक सचान, नागेंद्र वर्मा, यश कुमार सहित संगठन के सैकड़ों लोग शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...