फतेहपुर : युवती के साथ दुष्कर्म, पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । हथगांव थाना क्षेत्र के एक गाँव मे एक युवक ने अपनी ही पड़ोस की एक नाबालिग युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर एक सुनसान स्थान में ले जाकर दुष्कर्म किया और पीड़िता को बेसुध अवस्था में ही मौके पर छोड़कर फरार हो गया। होश आने पर बदहवाश अवस्था मे अस्त ब्यस्त कपड़ो में घर पहुंचकर युवती ने स्वजनों को जब आप बीती सुनाई तो वह सन्न रह गये।

स्वजनों के साथ थाने पहुंची युवती ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में अपने ही पड़ोसी आरोपी युवक शाबान कुरैशी पुत्र अज्ञात निवासी रज्जीपुर छिवलहा हथगांव जनपद फतेहपुर के खिलाफ जबरन दुष्कर्म करने व जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद दुष्कर्म का मुकद्दमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच व फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट