फतेहपुर : न्याय की उम्मीद में आईजी की चौखट पर पहुंची दुष्कर्म पीड़िता

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खखरेरू/फतेहपुर । थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने रिश्तेदार पर शादी का झांसा देकर अवैध सम्बन्ध बनाने व फिर शादी से मुकर जाने का आरोप लगाया है। महिला ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन कोई सुनवाई न होने पर वह आई जी की चौखट पर न्याय के लिए पहुंची है।

खखरेरू कस्बे की दलित बिरादरी की एक युवती ने अपनी बड़ी बहन के देवर रामकरन पुत्र बब्बू सोनकर निवासी बहरामपुर थाना थरियांव के शादी से मुकर जाने के कारण उच्च अधिकारियों से शिकायत की है उसने बताया कि युवक खखरेरू घर पर अक्सर आता जाता था तथा शादी का झांसा देकर अवैध सम्बन्ध बनाता था अब जब युवती के घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो उक्त युवक के घर वालों को घटना की जानकारी देते हुए शादी करने के लिए निवेदन किया।

युवक के घर वाले रिश्ता ‌करने के लिए तैयार भी हो गये परन्तु अब युवक द्वारा युवती से शादी से इन्कार किया जा रहा है। जिससे युवती को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। युवती ने बताया कि बार बार मुझे पुलिस द्वारा थाने में बुलाया जाता है और समझौते का दबाव बनाया जा रहा है बात न मानने पर वर्दी की धौंस दिखाते हुए मुझे अपशब्द भाषा का प्रयोग करते ‌हुए थाना परिसर से भगा दिया गया। जिले से न्याय ना मिल पाने के कारण पीड़िता ने पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की याचना की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें