फतेहपुर : गांव में भरभराकर गिरी कच्ची दीवार, महिला समेत चार बच्चे हुए घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर मजरे बरार गांव में छप्पर व दीवार गिरने से महिला समेत चार बच्चे दब गए जिन्हें आनन-फानन में निकाल इलाज़ के लिए भेजा गया जहां सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। दरियापुर गांव निवासी कैलाश निषाद ने जीवन यापन करने के लिए ईंटों की एक दीवार बनाई थी उसी के सहारे एक छप्पर खड़ा किया था। शुक्रवार की देर रात करीब 9 बजे के आस पास कैलाश निषाद की पत्नी उषा देवी उसी छप्पर के नीचे खाना बना रही थी उस दौरान साथ में उसके चारों छोटे-छोटे बच्चे भी थे।

वही उसी दौरान छप्पर में लगी बल्ली अचानक से खिसक गई जिससे छप्पर व दीवार भरभरा कर बच्चों व महिला के ऊपर गिर गई। जिससे कैलाश निषाद की पत्नी व उसके चार छोटे-छोटे बच्चे उसी के नीचे दब गए। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी भी मौक़े पर पहुंच गए जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से आनन फानन में छप्पर को हटाया गया और छप्पर के नीचे दबे महिला व बच्चों को बाहर निकाला गया जिन्हें आनन फानन में निजी वाहन से एक प्राइवेट अस्पताल भिजवाया गया जहां घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें