दैनिक भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर । शासन की मन्सानुसार किसानों की फसलों को अन्ना गोवंशों-मवेशियों से बचाने व गोवंशों को गोशालाओं में सुरक्षित रखने के लिए मंगलवार को एसडीएम मनीष कुमार ने तहसील सभागार के मीटिंग हल में खण्ड विकास अधिकारियों, पँचायत सेक्रेट्रियो व ग्राम प्रधानों पशु चिकित्सकों समेत लेखपालों के साथ संयुक्त बैठक की। जिसमें उन्होंने गोशालाओं की ब्यवस्थाओं के सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गोवंशो को समय से और पर्याप्त मात्रा में हरा चारा एवं भूसा मिलाकर खिलाया जाए। गोशालाओं से चारागाह की संबद्ध की गई जमीन में पर्याप्त मात्रा में हरे चारे बरसीम व जई का उत्पादन किया जाए। गोवंशों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरपाल की ब्यवस्था की जाए साथ ही गोशालाओं के अन्दर अलाव जलवाए जाएं।
एसडीएम ने चेताया, गौवंश मरे तो होगी कार्रवाई
छोटे पशुओं को बोरे पहनाकर रखा जाए। गोशालाओं की नियमित रूप से साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। गोशालाओं के अंदर दूषित जल भराव अथवा दलदल की स्थित न बनने पाए। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से गोवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने व बीमार होने की दशा में समुचित इलाज की ब्यवस्था कराये जाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने विजयीपुर विकास खण्ड की गोशाला में ब्याप्त अनियमितताओं एवं अब्यवस्थाओं को मद्देनजर रखते हुए सचिव एवं पशु चिकित्साधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया।
उन्होंने विकास खण्ड अधिकारी विजयीपुर को गोवंशों की सुरक्षा एवं चारे पानी ठंड से बचाव की समुचित ब्यवस्था कराये जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही मातहतों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि गोवंशों की सुरक्षा शासन की प्राथमिक योजनाओं में से एक है।
इस कार्य मे किसी प्रकार की कोताही अथवा लापरवाही को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार, तहसीलदार ईवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार, सर्किल के सभी कानूनगो, तीनो विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सक, क्षेत्र के सभी गाँवो के सचिव ग्राम प्रधान व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।