दैनिक भास्कर ब्यूरो
अमौली, फतेहपुर । सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन जल शक्ति योजना के तहत गांव गांव में पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाना है। शासन द्वारा जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक के प्रत्येक गांव में टेंडर देकर पानी सप्लाई की लाइन का कार्य दिया गया जो तेेजी से चल रहा है लेकिन ठेकेदारों की मनमानी से गांव का विकास, विनाश में तब्दील हो रहा है। ठेकेदार गांव की सड़को के बीचो बीच खोदकर पानी की लाइन तो डाल रहे है लेकिन खुदी हुई सड़को को पूर्ववत न करके अधूरा छोड़ दे रहे हैं। जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
अमौली विकास खण्ड के अंतर्गत सरहन खुर्द गांव में सड़क खोदकर पाइप लाइन डाली गई है फिर खुदी हुई सड़क को अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे सड़क जगह जगह गड्डो में तब्दील हो गई है। जिससे लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव में जेसीबी से बड़े बड़े गड्ढे कर गांव को बर्बाद कर दिया गया है।
वहीं पूरे गांव में एक सप्ताह से पानी न आने से पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं जिसकी शिकायत लिखित एवं मौखिक रूप से लोगो ने ब्लॉक में की गई है जिम्मेदार अधिकारियों ने जिसका निरतारण जल्द कराने का आश्वासन दिया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि पानी की पाइप लाइन का कार्य चल रहा है। जेसीबी खुदाई से पाइप लाइन फट गयी थी जिस कारण पानी की सप्लाई बाधित थी। कार्य चालू है कल तक ठीक हो जाएगा, पानी की सप्लाई सुचारू रूप से होने लगेगी। सड़क खोदकर ठेकेदार गायब है इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।